राजस्थान के इस भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री पर लगाए काम नहीं करने के आरोप

rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान के भाजपा विधायक ने अपनी ही भजनलाल सरकार के मंत्री पर लगाए काम नहीं करने के आरोप, आज शासन सचिवालय में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात के बाद दौसा ज़िले की लालसोट सीट से भाजपा विधायक रामबिलास मीणा ने लगाए आरोप, मंत्री खर्रा से मुलाक़ात के बाद विधायक रामबिलास मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा- सरकार में नहीं हो रहा कोई कामकाज, अभी मैने UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा से की है मुलाकात, मैंने मेरे विधानसभा क्षेत्र में JEN, AEN लगाने की मांग की, लेकिन नहीं हो रही है कोई सुनवाई, अब तक 4 बार कर चुका हूं मुलाकात, अब इस मामले में मुख्यमंत्री से करूंगा मुलाकात, मैं ही नहीं किसी के भी नहीं हो रहे हैं काम

Google search engine