पुलिस की धक्कामुक्की में चिदंबरम-तिवारी की पसली में फ्रैक्चर, वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला- सुरजेवाला: मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी को लेकर कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को लिया निशाने पर, कहा- ‘मोदी सरकार बर्बरता की कर गई हर हद पार, पूर्व गृह मंत्री, पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की हुई धक्कामुक्की, उनका चश्मा जमीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में आया हेयरलाइन फ्रैक्चर, वहीं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को भी फेंका गया सड़क पर, जिससे उनके सिर में चोट और पसली में है फ्रैक्चर, क्या यह प्रजातंत्र है?’ इसके बाद एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा- ‘सारा दिन बीत गया, हमला जारी है, निशाना बना कर कांग्रेस संगठन महासचिव, के.सी.वेणुगोपाल पर बोला गया जानलेवा हमला, वहीं सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर भी हुआ हमला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया, हजारों कार्यकर्ता हैं जेलों में बंद, प्रजातंत्र को रौंदा गया है, देश मोदी सरकार को नहीं करेगा माफ

img 20220613 233934
img 20220613 233934

Leave a Reply