यूपी में ओवैसी का दांव- बनाएंगे 2 सीएम और 3 डिप्टी सीएम, कुशवाह-भारत मुक्ति मोर्चा से किया गठबंधन: उत्तरप्रदेश चुनाव का दंगल, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन का किया ऐलान, गठबंधन के बाद असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान- ‘अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो यूपी में होंगे दो मुख्यमंत्री, एक OBC समुदाय से और दूसरा होगा दलित समुदाय से, इनके साथ बनाए जाएंगे 3 उप मुख्यमंत्री’, अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को लेकर ओवैसी ने कहा- ‘अखिलेश यादव को नहीं है हमारी जरूरत, वो उड़ रहे हैं हवा में, उनके सपने में आए थे भगवान कृष्ण, वो खुद ही जीत रहे हैं 400 सीट, मैं हकीकत पर करता हूं यकीन, अखिलेश के स्वप्न उन्हें मुबारक, मैंने पहले ही कह दिया था कि बीजेपी और कांग्रेस के आलावा बाकी लोगों से गठबंधन करने में मुझे नहीं है दिक्कत, बाकी 10 मार्च को नतीजों के बाद करेंगे तय, मैं यहां सत्ता हासिल करने के लिए नहीं हूं आया, तेलंगाना में हैं हमारे विधायक, वहां हमने मुसलमानों को दिलाया है हक, रही बात अखिलेश यादव के समर्थन की तो हम भी बीजेपी को हराना चाहते हैं, लेकिन मुसलमानों का हक मारकर नहीं’

यूपी में ओवैसी का दांव
यूपी में ओवैसी का दांव
Google search engine