Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है. देश के सभी सियासी दिग्गजों की निगाहें उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) पर गढ़ी हुई है क्योंकि कहा जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha chunaav) में राजनीतिक दलों की तकदीर इसी राज्य पर निर्भर करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गोरखपुर (Gorakhpur) सदर से चुनाव लड़ने के पार्टी के एलान के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने भी चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है. शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव के मैनपुरी (Mainpuri) की करहल (Karhal) सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का औपचारिक एलान भी कर दिया. इसी के साथ प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश के युवा बेरोजगारों को नौकरी देने का भी वादा किया.
बीते कई दिनों से सियासी कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के रण में उतरेंगे या नहीं और अगर उतरते भी हैं तो किस विधानसभा सीट से उतरेंगे. समाजवादी पार्टी ने आज प्रेसवार्ता कर इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया. समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने ये एलान किया कि, ‘सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और साथ ही अखिलेश भरी मतों से चुनाव में विजयी भी होंगे.’ यहां हम आपको बता दें कि अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
यह भी पढ़े: मुकेश सहनी…तुम्हारा खेला खत्म! गठबंधन में रहना है तो जय मोदी, जय योगी कहना होगा- भाजपा सांसद
प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रदेश में सपा की सरकार आने पर हम आईटी सेक्टर में 22 लाख से ज्यादा नौजवानों को रोजगार देंगे.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जो पार्टी और सरकार 18 लाख से ज्यादा लैपटॉप बांट सकती है, उसे 22 लाख रोजगार के इंतजाम करने में ज्यादा देर नहीं लगेगी और हमारी पार्टी और सरकार उसी दिशा में काम करेगी.’ वहीं मुफ्त बिजली का कार्ड खेलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आगामी चुनावों को देखते हुए हमारी पार्टी ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ फैसले लिए हैं जिसके तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी.’
वहीं अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आखिर ये वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट योजना है क्या? कौन से जिले में कौन सी बड़ी योजना लागू हुई? प्रदेश की जनता के सामने सरकार आए और बताये. प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘प्रदेश में समाजवादी सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन योगी सरकार की मंशा साफ नहीं थी और पांच साल तक बच्चों को स्मार्टफोन नहीं दिया गया.’ वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘यूपी की जनता समजवादी पार्टी की तरफ देख रही है.’
यह भी पढ़े: मैं केजरीवाल को माफ़ी देकर छोड़ने वाला नहीं, कराऊंगा मानहानि का मुकदमा दर्ज- आप सुप्रीमो पर चन्नी’वार’
अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, ‘प्रदेश में काम कर रही डबल इंजन की सरकार ने उनके काम पर रोक लगाई है. ऐसे में मैं प्रदेश की जनता से ये मांग करता हूं कि, ‘जिन्होंने प्रदेश के विकास को रोका है उन्हें हटाना है. सोशल मीडिया पर आजकल एक गाना काफी वायरल हो रहा है कि ‘यूपी में का बा’ और भाजपा सरकार इस गाने से भी घबरा रही है.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी डोर टू डोर कैंपेन के लिए तैयार है.’ इस दौरान सपा का कुनबा और बढ़ गया. बरेली से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह व पूर्व मेयर सुप्रिया एरन और पूर्व बीजेपी विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता ने आज अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की. वहीं हरदोई की संडीला से सपा का टिकट रीता को दिया गया है.