ओवैसी-BJP है ‘चाचा-भतीजा’ का गठबंधन, भतीजा मांग ले तो चाचा इसे कर लेगा वापस- टिकैत: यूपी के लखनऊ में किसान महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी को बताया “चाचा-भतीजा” का एक गठबंधन, भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) को निरस्त करने की मांग पर दे रहे थे प्रतिक्रिया-‘ओवैसी और भाजपा ‘चाचा-भतीजा’ का एक बंधन करते हैं साझा, भतीजा मांग ले तो चाचा इसे भी कर लेगा वापस’, उन्हें इस बारे में टीवी पर नहीं करनी चाहिए बात, वह पूछ सकते हैं सीधे, ओवैसी ने रविवार को सीएए और एनआरसी को निरस्त करने की उठाई थी मांग, चेतावनी दी थी कि अगर दोनों कानूनों को खत्म नहीं किया गया तो प्रदर्शनकारी सड़कों को बदल देंगे शाहीन बाग में, दिल्ली का शाहीनबाग सीएए और एनआरसी के विरोध का रहा था केंद्र, विरोध स्थल पर आंदोलन के लिए सैकड़ों महिलाओं ने कई महीनों तक डाला था डेरा, दिल्ली पुलिस ने 2020 की शुरुआत में कोविड -19 महामारी के कारण लॉकडाउन के इस जगह को करा दिया था खाली

ओवैसी-BJP है 'चाचा-भतीजा' का गठबंधन- टिकैत(FILE PHOTO)
ओवैसी-BJP है 'चाचा-भतीजा' का गठबंधन- टिकैत(FILE PHOTO)

Leave a Reply