ओवैसी ने पीएम मोदी के बताये तीन यार- ड्रामा, फसाद और अत्याचार तो योगिराज की भी बताई परिभाषा: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, सहारनपुर में शोषित, वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साधा बीजेपी पर जमकर निशाना, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बोले ओवैसी- ‘पीएम मोदी के तीन यार- ड्रामा, फसाद और अत्याचार’,ओवैसी ने प्रदेश में जारी योगी राज की दी परिभाषा, कहा- ‘यूपी में योगी राज का मतलब है रिश्वत, अपराध और जातिवाद’, वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बोले ओवैसी- ‘हम भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर कर सकते हैं किसी से भी अलायंस लेकिन अखिलेश कहते हैं कि ओवैसी पर लगते हैं बहुत इल्जाम लेकिन मैं उनसे कहे देता हूं कि अखिलेश यादव साहब इल्जाम तो सब पर लगते हैं’

ओवैसी ने पीएम मोदी के बताये तीन यार- ड्रामा, फसाद, अत्याचार
ओवैसी ने पीएम मोदी के बताये तीन यार- ड्रामा, फसाद, अत्याचार

Leave a Reply