हमारे मुखर प्रधानमंत्री भूल गए हैं चीन बोलना, इसी कारण विदेशी दे रहे हैं पड़ोसी देश की जानकारी- ओवैसी: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सियासत गर्म, लद्दाख में भारत से लगती सीमा के निकट चीन द्वारा कुछ रक्षा बुनियादी ढांचे स्थापित किये जाने को लेकर अमेरिकी जनरल ने LAC को लेकर चिंता की जाहिर, वहीं अमेरिकी जनरल के बयान पर बिफरे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- ‘आज हमें यह बताने के लिए अमेरिकी जनरल की जरूरत है कि चीन की तैयारियों और गतिविधियों से लद्दाख की स्तिथि ‘चेताने वाली’ और ‘आंख खोलने वाली’ है, क्योंकि हमारे मुखर प्रधानमंत्री भूल गए हैं चीन बोलना, यह दुखद है कि संसद में विषय पर मेरे सवालों से कर दिया गया इनकार और चीन की सीमा पर गतिविधियों पर नहीं हुई कोई चर्चा, एक विदेशी हमें दिल्ली में यह बता रहा है, सरकार को आनी चाहिए शर्म,’ भारत के दौरे पर आये अमेरिकी सेना के कमांडिंग जनरल चार्ल्स ए. फ्लिन ने कहा था कि- ‘लद्दाख में भारत से लगती सीमा के निकट चीन द्वारा कुछ रक्षा बुनियादी ढांचे स्थापित किया जाना ‘चिंताजनक और आंख खोलने’ वाला है
RELATED ARTICLES