Politalks.News/Maharashtra/UddhavThackeray. महाराष्ट्र में इन दिनों राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है. महाविकास अघाड़ी सरकार और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी भी अपने चरम पर है. वहीं बुधवार को अपने औरंगाबाद दौरे के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पिता बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए जल्द ही औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर रखने का एलान किया. वहीं पुरे देश में पैगम्बर मोहम्मद पर बीजेपी नेता द्वारा दिए गए बयान के बाद से भाजपा बैकफुट पर है. सीएम ठाकरे ने कहा कि, ‘बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.’ ज्ञानवापी मस्जिद का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि, ‘एक तरफ महंगाई बढ़ रही है और (डॉलर के मुकाबले) रुपया कमजोर होता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की चिंता है.’ सीएम ठाकरे के बयानों को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा है.
बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे औरंगाबाद दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ठाकरे ने पार्टी द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. शिवसेना की ये स्वाभिमान रैली बीजेपी की जन आक्रोश रैली के जवाब में आयोजित की गई थी. इसका आयोजन औरंगाबाद के मराठवादा सांस्कृतिक मंडल मैदान पर हुआ. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए कहा कि, ‘मैं अपने दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे के उस वादे को नहीं भुला हूं जिसमें उन्होंने कहा था कि, औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखा जाएगा.’ ठाकरे ने आगे कहा कि, ‘हिंदुत्व हमारी हर सांस में है… जिसे मैं कभी नहीं भुला हूं और इसका मुझे किसी को प्रमाण देने की जरुरत नहीं है.’
यह भी पढ़े: चड्डी पॉलिटिक्स: कांग्रेस ने जलाए RSS के नेकर तो पायलट समेत तमाम कांग्रेसियों को लपेटा BJP ने
सभा को संबोधित करते हुए सीएम ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘महा विकास अघाड़ी ने “कुछ लोगों के सपनों के विपरीत” सरकार में 2.5 साल पूरे कर लिए, जबकि भाजपा महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और अन्य चीजें को मुद्दा बनाती रही.’ वहीं ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग पर RSS प्रमुख मोहन भगवत के बयान का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि, ‘शिवलिंग पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान का हम स्वागत करते हैं…. भाजपा देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है. एक तरफ महंगाई बढ़ रही है और (डॉलर के मुकाबले) रुपया कमजोर होता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की चिंता है. हाल ही में भाजपा के एक प्रवक्ता के बयान के कारण देश को अपमान सहना पड़ा.’
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मुहम्मद पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘पश्चिम एशिया और अरब देशों ने हमारे देश को घुटनों पर ला दिया और माफी मांगने का दबाव डाला. इसके कारण क्या थे? भारत को माफी मांगनी पड़ी. देश ने क्या किया था? अपराध, बीजेपी और उसके प्रवक्ताओं ने किया है. बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उपयोग किए गए शब्दों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब की. मैं संघ प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें बीजेपी से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद थी, जैसा आज देखने को मिल रहा है.’ इस दौरान सीएम ठाकरे ने जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम ठाकरे ने कहा कि, ‘ईडी और सीबीआई को हमारे पीछे लगाने के बजाय, जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की स्थिति पर ध्यान दें. आज कश्मीरी हिन्दुओं के पास कश्मीर घाटी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और बीजेपी चुप बैठी है.’
यह भी पढ़े: पिछले 25 दिन के घटनाक्रम और राज्यसभा प्रत्याशियों से यह तय है कि कांग्रेस कभी नहीं सुधरने वाली!
इस दौरान सीएम ठाकरे ने इशारों इशारों में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को नसीहत देते हुए कहा कि, ‘हनुमान चालीसा का मुद्दा उठाने वालों में अगर हिम्मत है तो उनको कश्मीर जाना चाहिए और वहां हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.’ वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयानों पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है. फडणवीस ने कहा कि, ‘रैली में ठाकरे का भाषण तानों से भरा था, उन्होंने फसल के नुकसान के लिए मुआवजे की बात तक नहीं की. उन लोगों को देखना विरोधाभासी है जो दूसरों को ज्ञान देते हैं, लेकिन जब निर्णय लेने की बात आती है तो स्वयं इसका पालन नहीं करते हैं. महाराष्ट्र में ईंधन की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है. किसानों से फसल के नुकसान के लिए भारी मुआवजा देने का वादा किया गया था लेकिन अब उसे भुलाया जा चुका है.’