राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बदलने की नेता प्रतिपक्ष जूली ने उठाई मांग

tiakram jully on madan dilawar
tiakram jully on madan dilawar

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बदलने की उठाई मांग, जूली ने आज अपने झुंझुनूं दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री दिलावर पर निशाना साधते हुए कहा- शिक्षा विभाग में मंत्री बदलने की है जरूरत, उसके बाद शिक्षा विभाग करेगा सही काम, पहले दिन शिक्षा मंत्री ऑर्डर निकलते हैं दूसरे दिन ले लेते हैं वापस, सरकार बने हो चुके हैं 9 महीने, लेकिन शिक्षा मंत्री ने बयानबाजी के अलावा शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया, हमारी सरकार में हुए अनेक नवाचार, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की सरकार ने दी थी सौगात, प्रदेश में कोई भी काम दुर्भावना, द्वेषपूर्ण, राजनीतिक दृष्टि से करेंगे, तो हम इसका करेंगे पुरजोर विरोध

Google search engine

Leave a Reply