8702d7ac f685 43f2 b199 1a968d5600e4
8702d7ac f685 43f2 b199 1a968d5600e4

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के बहनोई और पूर्व सांसद भास्कर राव पाटील खतगांवकर, उनकी बहन डॉ मीनल पाटील खतगांवकर और पूर्व विधायक ओम प्रकाश पोकर्णा ने थामा कांग्रेस का दामन, इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा- भासकरराव बिना किसी पद के लालच के ही कांग्रेस में हुए हैं शामिल, इस तरह के जमीनी कार्यकर्ता के स्वागत से उन्हें हो रही है खुशी, बता दें नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सांसद रहे वसंत चव्हाण के निधन के बाद होने है उपचुनाव, नांदेड़ में संगठन हो रहा है लगातार मजबूत, कांग्रेस से निकलकर भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस अशोक चव्हाण पर नहीं हुई थी हमलावर, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने अशोक चव्हाण को जवाब देने के लिए निकाला है यह तरीका, ऐसे में कांग्रेस ने परिवार में ही लगा दी सेंध, मीनल पाटिल खतगांवकर ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा से मांगा था टिकट, हालांकि भाजपा ने पूर्व सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर को ही दिया था टिकट, ऐसे में वह बीजेपी से थीं असंतुष्ट, जिसका कांग्रेस को मिला फायदा

Leave a Reply