भरतपुर में BSP के 3 सिंबल ही हुए चोरी, प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने मथुरा गेट थाने में दर्ज करवाया मामला: भरतपुर जिला परिषद चुनाव को लेकर बड़ी खबर, बहुजन समाज पार्टी ने दर्ज करवाया सिंबल चोरी होने का मामला, तीन वार्डों में बसपा के दो-दो प्रत्याशी उतरे जब मैदान में, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने षड्यंत्र पूर्वक सिंबल चोरी कर जारी करने का दर्ज करवाया मामला, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया- ‘पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जिला परिषद भरतपुर में अलग-अलग वार्डों में सिंबल किए गए हैं जारी, लेकिन किसी ने षड्यंत्रपूर्वक पार्टी के तीन सिंबल चुराए और दूसरे उम्मीदवारों को दिए’, भगवान सिंह बाबा ने बताया- ‘पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 22 में गीता पत्नी शेर सिंह, वार्ड नंबर 31 में निधि पत्नी दयाराम और वार्ड नंबर 33 में रेखा गुर्जर पत्नी राजेश को दिए थे सिंबल, लेकिन किसी व्यक्ति ने मौका देखकर पार्टी के चुरा लिए तीन सिंबल और उन्हें षड्यंत्र पूर्वक वार्ड नंबर 22 में ममता पत्नी पुष्पेंद्र, वार्ड नंबर 31 में चंद्रवति पत्नी शिशुपाल और वार्ड नंबर 33 में अनीता पत्नी भरत सिंह को दिए, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने मथुरा गेट पुलिस थाने में दर्ज करवाई FIR, बाबा ने की मामले में जल्द कार्रवाई की मांग

भरतपुर में BSP के 3 सिंबल ही हुए चोरी(FILE PHOTO)
भरतपुर में BSP के 3 सिंबल ही हुए चोरी(FILE PHOTO)

Leave a Reply