बलजीत यादव के आग्रह पर बहरोड़ रुके पायलट, गहलोत कैम्प के विधायक की आवभगत बनी चर्चा का विषय: विधायक संदीप यादव के भतीजे की शादी में शामिल होने भिवाड़ी पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, भिवाड़ी जाते समय कुछ देर के लिए बहरोड़ में रुके पायलट, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के आग्रह को टाल ने सके सचिन पायलट, बलजीत यादव की अगवानी और आवभगत की फ़ोटो सचिन पायलट ने की अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर, पायलट ने लिखा- ‘विधायक बलजीत यादव द्वारा की गई आवभगत के लिए मैं उनका करता हूं आभार व्यक्त’, अब सियासी गलियारों में दोनों की मुलाकात के निकाले जा रहे राजनीतिक मायने, मंत्रिमंडल पुनर्गठन और सलाहकारों की नियुक्ति के बाद अब है संसदीय सचिव और राजनीतिक नियुक्तियों की बारी, बलजीत का पायलट की आवभगत करना मानी जा रही प्रेशर पॉलिटिक्स, पिछले साल सियासी संकट के समय भी खुलकर सीएम गहलोत के साथ खड़े हुए थे निर्दलीय विधायक बलजीत यादव, ऐसे में अब बलजीत यादव और सचिन पायलट की मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर हुआ शुरू

बलजीत यादव के आग्रह पर बहरोड़ रुके पायलट
बलजीत यादव के आग्रह पर बहरोड़ रुके पायलट

Leave a Reply