नवरात्र के शुभ मौके पर गुलाम नबी आजाद ने किया अपनी नई पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ का एलान: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने किया अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का एलान, कहा- ‘मैं अपनी पार्टी का ऐलान पहले करना चाहता था लेकिन नवरात्रि के शुभ अवसर पर मैं इस पार्टी का कर रहा हूं एलान, पार्टी की अपनी सोच होगी जो नहीं होगी किसी से प्रभावित, आजाद का मतलब होता है स्वतंत्र, नीचे से चुनाव होंगे और एक हाथ में ताकत नहीं रहेगी और जो हमारा संविधान होगा उसमें प्रावधान होगा पूर्ण लोकतंत्र के आधार पर, जम्मू कश्मीर की पार्टी का नाम रखना होता है मुश्किल, इसलिए हमने सोचा कि नाम ऐसा होना चाहिए जो सबकी समझ में आए, देश भर से हमें करीब डेढ़ हजार नाम मिले थे जिनमें कुछ उर्दू में कुछ हिंदी में थे, लेकिन मैं चाहता था, जैसा पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था जो उर्दू और हिंदी को समन्वय हो उसे कहते हैं हिंदुस्तानी’

आजाद ने किया अपनी नई पार्टी का एलान
pti09 26 2022 000059a
Google search engine