पुरानी सियासी अदावत एक बार फिर हुई जगजाहिर, सिंधिया ने बनाई कैलाश विजयवर्गीय से दूरी: ज्योतिरादित्य सिंधिया दल बदल कर भले ही बीजेपी में हो गए हों शामिल लेकिन दिल फिर भी नहीं बदल पाए, बीजेपी के दिग्गज कैलाश विजयवर्गीय के साथ सिंधिया की पुरानी अदावत आज फिर हुई जगजाहिर, इंदौर दौरे के दौरान एक ही कार्यक्रम में होने के बावजूद सिंधिया ने बनाई विजयवर्गीय से दूरी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज विजय नगर चौराहे पर स्थित प्रतिमा स्थल पर रखा गया था माल्यार्पण कार्यक्रम, जिसमें शामिल होने पहले पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, इसी कार्यक्रम में शामिल होने जाना था बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी, लेकिन सिंधिया तब तक करते रहे इंतजार जब तक की कैलाश विजयवर्गीय वहां से निकल नहीं गए, सिंधिया के सिपहसालार मोबाइल पर कैलाश विजयवर्गीय की लेते रहे लोकेशन, और जैसे ही विजयवर्गीय वहां से हुए रवाना, उसके तुरन्त बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंच गए मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने, यह नजारा देख मध्यप्रदेश की सियासत में चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म, कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस से दल बदलकर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच है पुरानी सियासी अदावत है

img 20210706 wa0425
img 20210706 wa0425
Google search engine