अब ओडिशा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष ने ही छोड़ी पार्टी, बीजेडी में जाने के संकेत: देश के कई राज्यों में आंतरिक कलह का सामना कर रही कांग्रेस को अब ओडिशा में लगा करारा झटका, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप माझी ने छोड़ी पार्टी, बीजू जनता दल से जुड़ने के मिल रहे हैं संकेत, अगले साल की शुरुआत में ओडिशा में होने वाले पंचायत चुनावों से ठीक पहले पार्टी को झटका, प्रदीप माझी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए लिखा पत्र- ‘आपको बेहद सम्मान के साथ यह बताना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दे रहा हूं इस्तीफा, कांग्रेस में ही रहकर करना चाहते थे लोगों की सेवा, लेकिन पार्टी में दिख रही है उत्साह की कमी, बीते कुछ वक्त में विभिन्न पदों पर बैठे लोगों के गलत फैसलों और सही ढंग से काम न करने के चलते पार्टी ने खोया अपना भरोसा, अब कांग्रेस में रहते हुए लोगों की सेवा कर पाना संभव नहीं’, माझी आदिवासियों के बीच रखते थे मजबूत पकड़, पार्टी को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान