सचिन पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी जयपुर में बैठे धरने पर, जयपुर के जगतपुरा फाटक पर दलित समाज के लोगों का चल रहा है धरना, चाकसू विधायक सोलंकी ने समाज के लोगों की मांग का किया समर्थन, धरने पर बैठे सोलंकी ने इस मामले को लेकर कहा- आज जयपुर के कुंदनपुरा गांव में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा कुंदनपुरा गांव की भूमि को आवप्त करने को लेकर जारी धरने में लिया भाग, हाऊसिंग बोर्ड ने यहां पर निवास कर रहे सभी परिवारों को अपने मकान खाली करने के नोटिस कर दिए हैं जारी, साथ ही पीड़ित परिवारों को मकान का उपयुक्त मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा, कुंदनपुरा गांव राजस्थान का है प्रथम आदर्श गांव व कुंदनपुरा गांव में 100 प्रतिशत आबादी है दलित समाज की, अत मेरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील है की धरना दे रहे कुंदनपुरा निवासियों की माँगे मानकर उन्हें उचित मुआवजा व कुछ खसरे नंबर है उन्हें अवाप्ति से किया जाये मुक्त