Karnataka election Politics: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, चुनावी रैलियों में बयानबाजी का जहरीला विष घुलता जा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्र्जुन खड़गे द्वारा एक जनरैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विषैला सांप बताने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था, कि बीजेपी ने पलटवार करते हुए सोनिया गांधी को विष कन्या कह दिया. पीएम मोदी पर की गई बयानबाजी पर खड़गे ने तो माफी मांग ली लेकिन बीजेपी नेताओं का गुस्सा लगता है शांत नहीं हुआ है. इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी प्रतिक्रिया पूछी है.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें जहरीले सांप की तरह बताया था. अब बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पलटवार करते हुए बदजुबानी में उनसे भी एक कदम आगे निकल गए. बीजेपी विधायक ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या बता दिया. इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को विदेश एजेंट बताते हुए पाक एवं चीन के साथ काम करने का गंभीर आरोप भी जड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः विस चुनावों से पहले शिकायतों की राजनीति! कर्नाटक में शाह तो मप्र में दिग्गी राजा की बढ़ी मुश्किलें
बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान कहा, ‘अब वे (खड़गे) उनकी (पीएम मोदी) की तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे, लेकिन जिस पार्टी में आप खड़गे नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विष कन्या है? सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया.’
बीजेपी की ओर से इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सोनिया गांधी को विषकन्या कहा जा रहा है. अब इस बयान पर मोदी-शाह क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करते हैं. अब बीजेपी की चाल, चरित्र और चेहरा सबके सामने है. सीएम बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है.
खड़गे ने पीएम मोदी को बताया था जहरीला सांप
इससे पहले खड़गे ने कालबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा और इसी बीच उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. खड़गे ने कहा था किमोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी पर बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी खडगे पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हताशा से पता चल रहा है कि कांग्रेस कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है.
इसके बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस अध्यक्ष के आपत्तिजनक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ यह हम जानते हैं. उन्होंने कहा कि हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है और इसे वह जानती है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खड़गे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को शर्म आनी चाहिए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. देश की जनता ने एक बार नहीं बल्कि दो बार पूर्ण बहुमत से नरेन्द्र मोदी को चुना है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया लेकिन कोई उन्हें ऐसा नहीं मानता. पोस्टर और बैनर अभी भी गांधी परिवार के ही लगते हैं इसलिए उनको लगता है कि ऐसा क्या आपत्तिजनक बयान दूं कि सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान से भद्दा हो.
अपने बयान पर विवाद बढ़ते देख खड़गे ने अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है. मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की. मैंने उनके पीएम मोदी बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है. अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है.