Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अब प्रयागराज में PM मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर, बड़े बड़े होर्डिंग्स...

अब प्रयागराज में PM मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर, बड़े बड़े होर्डिंग्स में पर लिखा- हैशटैग Bye Bye Modi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार देर रात कुछ अराजक तत्वों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगा दिए होर्डिंग, रिजर्व पुलिस लाइन के पास मुख्य सड़क पर लगे इन बड़े-बड़े होर्डिंग्स में लिखा था हैशटैग ByeByeModi, साथ ही होर्डिंग्स पर लिखा था- ‘आपने कृषि कानूनों के विरोध के दौरान कई किसानों की ले ली जान, युवाओं के सपने मारे गए अनुबंध की नौकरियों से’, इसमें पीएम मोदी के एक कैरिकेचर को भी दर्शाया गया है, जिसके बगल में ₹1105 की लागत वाला दिखाया गया है गैस सिलेंडर, भाजयुमो के एक नेता समेत वहां आने जाने वाले लोगों की जब पड़ी इस होर्डिंग पर नजर तो फौरन पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद शनिवार को हटा दिए गए ये होर्डिंग, एडीएम (शहर) मदन कुमार ने की है घटना की पुष्टि, होर्डिंग्स के पीछे किन अराजक तत्वों का है हाथ, इसका नहीं मिल पाया है कोई सुराग, और न ही इस घटना से संबंधित दर्ज हुई है कोई FIR, इससे पहले हैदराबाद में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक से कुछ दिन पहले कई जगहों पर लगे थे इसी तरह के होर्डिंग्स

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
शिवसेना की लड़ाई पहुंची चुनाव आयोग, चिन्ह के लिए ठाकरे ने कैविएट दाखिल कर की ये मांग: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शिवसेना में शुरू हुआ आंतरिक युद्ध अब पहुंच चूका है राष्ट्रीय चुनाव आयोग के पास, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग में फाइल की कैविएट, जिसके ठाकरे ने कहा- ‘अगर एकनाथ शिंदे शिवसेना के चुनाव चिन्ह के लिए आते हैं चुनाव आयोग के पास तो हमारी बात सुने बिना कोई आदेश न करें पारित, गौरतलब है कि हाल ही में शिंदे गुट के एक विधायक ने किया था दावा- ‘जब पार्टी के ज्यादातर विधायक और सांसद उनके साथ हैं तो असली शिवसेना वही हैं, साथ ही शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर भी है हमारा ही हक’, इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को बड़ी राहत देते हुए महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को शिवसेना धड़े के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर आगे नहीं बढ़ने को कहा
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img