अब प्रयागराज में PM मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर, बड़े बड़े होर्डिंग्स में पर लिखा- हैशटैग Bye Bye Modi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार देर रात कुछ अराजक तत्वों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगा दिए होर्डिंग, रिजर्व पुलिस लाइन के पास मुख्य सड़क पर लगे इन बड़े-बड़े होर्डिंग्स में लिखा था हैशटैग ByeByeModi, साथ ही होर्डिंग्स पर लिखा था- ‘आपने कृषि कानूनों के विरोध के दौरान कई किसानों की ले ली जान, युवाओं के सपने मारे गए अनुबंध की नौकरियों से’, इसमें पीएम मोदी के एक कैरिकेचर को भी दर्शाया गया है, जिसके बगल में ₹1105 की लागत वाला दिखाया गया है गैस सिलेंडर, भाजयुमो के एक नेता समेत वहां आने जाने वाले लोगों की जब पड़ी इस होर्डिंग पर नजर तो फौरन पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद शनिवार को हटा दिए गए ये होर्डिंग, एडीएम (शहर) मदन कुमार ने की है घटना की पुष्टि, होर्डिंग्स के पीछे किन अराजक तत्वों का है हाथ, इसका नहीं मिल पाया है कोई सुराग, और न ही इस घटना से संबंधित दर्ज हुई है कोई FIR, इससे पहले हैदराबाद में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक से कुछ दिन पहले कई जगहों पर लगे थे इसी तरह के होर्डिंग्स
RELATED ARTICLES