अब बीकानेर भाजपा में ‘पोस्टर वार’, राजे कैंप के महावीर रांका के पोस्टर से सांसद-विधायक के फोटो गायब: भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का बीकानेर में जोरदार स्वागत, पार्टी की आपसी गुटबाजी भी आ गई सामने, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे के युआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका की ओर से प्रभारी का जोरदार स्वागत, इस दौरान बीकानेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पूरी तरह से किया नजरअंदाज, स्वागत समारोह में लगे पोस्टर-हॉर्डिंग में नहीं थी मेघवाल की फोटो, हॉर्डिंग्स में शहर अध्यक्ष और देहात अध्यक्ष सहित अन्य छोटे-छोटे नेताओं के थे फोटो, लेकिन अर्जुनराम का फोटो था नदारद, महावीर रांका के पोस्टर से विधायक सिद्धि कुमारी की फोटो भी थी गायब, बीकानेर पूर्व से तीसरी बार विधायक बनी हैं सिद्धि कुमारी, विधायक के समर्थकों ने इस बारे में प्रभारी अरुण सिंह के सामने रखी बात, महावीर रांका और अर्जुनराम मेघवाल के बीच पुरानी है अदावत, खींचतान ऐसी की दोनों नहीं गए एक-दूसरे के कार्यक्रम में, लोकसभा चुनाव में भी ये विवाद खुलकर आया था सामने, रांका बीकानेर के बजाय अन्य लोकसभा क्षेत्रों में कर रहे थे प्रचार

अब बीकानेर भाजपा में 'पोस्टर वार'
अब बीकानेर भाजपा में 'पोस्टर वार'

Leave a Reply