लगता है कि अब पहलवानों की आड़ में राजनीति होने लगी मुकम्मल, दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन पिछले 14 दिनों से जारी, कांग्रेस और आप के बाद अब खाप पंचायत और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता भी पहुंच रहे जंतर मंतर, किसान नेता राकेश टिकैत भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे धरना स्थल, दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ में, दिल्ली की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात, सोनीपत-दिल्ली-हरियाणा सीमाओं पर पुलिस बल अलर्ट, सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल के साथ बटालियन की भी तैनाती, महापंचायत में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने की बात कह रहे टिकैत, वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से दर्शनपाल ने कहा कि पहलवानों के साथ खड़े हैं किसान, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान, बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने लगाए हैं यौन शोषण के गंभीर आरोप, इस्तीफे की मांग लेकिन बृजभूषण सिंह ने किया साफ इनकार.