rahul gandhi and priyanka
rahul gandhi and priyanka

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का चुनावी शोर अब अपने अंतिम चरण पर आ चुका है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों ने भी अपने तरकश के सभी तीर निकाल लिए हैं. जहां एक ओर पीएम मोदी ने शनिवार को 26 किमी. की लंबा रोड शो निकालकर कांग्रेस को अपनी ताकत दिखाई, वहीं कांग्रेस ने पलटवार में सोनिया गांधी को मैदान में उतारकर लीड लेने की कोशिश की. वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने बेलगावी और चिक्कोडी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही साथ स्थानीय मुद्दों को भी जनता के सामने उठाते हुए बोम्मई सरकार पर जमकर प्रहार किए.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आतंकवाद की बात करते हैं लेकिन मैं आतंकवाद को उनसे बेहतर समझता हूं क्योंकि आतंकवादियों ने मेरे परिवार को मारा है. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हजारों जन समर्थकों से ताली बजवाकर कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का दावा ठोका है.

5 वादे कर जनता से मांगी जीत की गारंटी

कर्नाटक में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला बोला. बेलगावी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद की बात करते हैं. उनसे बेहतर मैं आतंकवाद को समझता हूं. मेरे परिवार के लोगों को आतंकवादियों ने मारा है. आतंकवाद क्या होता है, क्या करता है, इस बात को प्रधानमंत्री से बेहतर मैं समझता हूं.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में फिर से गरजे पीएम मोदी, बोले- तालाबंदी, तुष्टिकरण और गाली पर उतर आई है कांग्रेस

वहीं राहुल गांधी ने कर्नाटक के चिक्कोडी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक के युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नहीं किया.कर्नाटक सरकार चोरी की थी और सरकार ने सिर्फ चोरी की. चोरी से बनी सरकार चोरी ही करती है जो 40 फीसदी भाजपा सरकार ने की. प्रधानमंत्री कर्नाटक आते हैं लेकिन करप्शन पर बात नहीं करते और बहाने बनाकर चले जाते हैं. वहीं कांग्रेस जो कहती है, वो करती है. कांग्रेस सरकार गरीबों की सरकार होगी. कांग्रेस सरकार मज़दूरों की सरकार होगी. कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार होगी.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैब‍िनेट बैठक में 5 वादे पूरे क‍िए जाएंगे. अपने पहले ही दिन, पहली कैबिनेट में कांग्रेस 5 गारंटी पूरी करेगी, ये मेरी गारंटी है.

पीएम मोदी से फिर पूछे तीन सवालों के जवाब

कर्नाटक की चुनावी सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर अपने सवालों के जवाब मांगे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछता हूं –

  1. कर्नाटक के युवाओं को बताइए भ्रष्टाचार पर क्या एक्शन लिया? आपने 3 सालों में कितने लोगों को जेल भेजा?
  2. प्रधानमंत्री ने 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार के बारे में क्या किया? कितने लोगों को पीएम ने अरेस्ट करवाया? प्रधानमंत्री ने कितनी जांच कराई?
  3. प्रधानमंत्री बताएं कि 40 फीसदी में से कितना कर्नाटक के इंजन को मिला और कितना दिल्ली के इंजन को मिला?

यह भी पढ़ेंः ‘डकैती डालकर सत्ता हथियाने में माहिर है बीजेपी’ – पीएम मोदी पर सोनिया गांधी का पलटवार

राहुल गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को 40 नंबर से बहुत प्यार है इसलिए चुनाव में इन्हें 40 नंबर याद दिलवा दीजिए.

मोदी जी, रोइए मत… घबराइए मत

इधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी और बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि पहला देश का प्रधानमंत्री देखा है जो जनता के दुखड़े सुनने के बजाए रोते हुए अपने दुखड़े जनता को सुना रहा है.

प्रियंका ने कहा कि मोदी जी, रोइए मत, घबराइए मत, जनता आपको जवाब दे देगी. प्रियंका गांधी ने हजारों की तादात में उमड़ी भीउ़ से ताली बजवाकर और नारे लगवाकर कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

 

Leave a Reply