hanuman beniwal
hanuman beniwal

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद के संयुक्त सदन को संबोधित करते हुए दिया अपना अभिभाषण, राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर RLP प्रमुख व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी अपनी प्रतिक्रिया, प्रेस नोट रिलीज कर कहा- सरकार के नए कार्यकाल का यह था पहला अभिभाषण, जिसमें राष्ट्रपति को अपने विवेक से भी कुछ बिंदुओं का करना था समावेश, लेकिन उन्होंने भाजपा द्वारा थोपा गया अभिभाषण पढ़ा, राष्ट्रपति का अभिभाषण शासन के विजन का होता है आइना, लेकिन इस आईने में केवल झूठ के अलावा नहीं आया कुछ नजर, सांसद बेनीवाल ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी एनटीए के फैलियर, सेना में अग्निपथ योजना के माध्यम से अग्निवीरों की संविदा भर्ती योजना लाकर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसे बिंदुओं को लेकर केंद्र के विजन पर खड़े किए सवाल, बेनीवाल ने कहा- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जब लोकसभा में होगी चर्चा, तो प्रदेश व देश के लिए जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाया जायेगा प्रमुखता से

Leave a Reply