कोई बख्शा नहीं जाएगा, ना ये पापी हत्यारे और ना इनके रखवाले- राज्यवर्धन सिंह राठौड़

img 8441
img 8441

राजस्थान में गर्माया सामाजिक नेता गोगामेड़ी के हत्याकांड का मामला, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर बोले झोटवाड़ा विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़, एक्स पर पोस्ट कर कहा- 5 साल की कलंकित सरकार के राज में अपराधियों के पोषण का नतीजा है कि जिसने भोजन दिया उस ही की धोखे और छल से कर दी हत्या, कोई बख्शा नहीं जाएगा, ना ये पापी हत्यारे और ना इनके रखवाले, पुलिस से लगातार हो रही है बात, जाल फैला दिया गया है, इनको खींच कर इनके बिल से निकालेंगे, इनकी सजा राजस्थान के अपराधियों के लिए बनेगी एक मिसाल, आप सब हिम्मत रखे, विश्वास रखे, धरना शांति पूर्ण रखें, हत्यारे चाहेंगे पुलिस उलझ जाए, ऐसा ना होने दें ,यह बचने नहीं चाहिए, इस लड़ाई में दें हमारा साथ, इस बुराई का अंत होगा इससे भी बुरा, ये जो जिम्मा हमें दिया है आपने, विश्वास रखे अपनी आखिरी साँस तक पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाएगा

Google search engine

Leave a Reply