सुअर से कभी मत लड़ो..! नवाब मलिक की PC के बाद फडणवीस का ट्वीट, सियासी इशारे पर चर्चाएं तेज!: ड्रग्स केस और अंडरवर्ल्ड से रिश्तों को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी, मलिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवेंद्र फडणवीस पर आरोपों की लगा दी झड़ी, मलिक ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया आरोप- ‘देवेंद्र फडणवीस के दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी से हैं संबंध, फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते हुए महाराष्ट्र में फला फूला था जाली नोटों का धंधा’, प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद फडणवीस ने किया एक ट्वीट, अब फडणवीस के ट्वीट को समझा जा रहा आरोपों का जवाब, फडणवीस ने प्रसिद्ध आइरिश नाटककार जॉर्ज बर्नाड शॉ की पंक्तियों को किया ट्वीट, इसका ट्वीट का अनुवाद होगा ये – ‘आज का विचार, मैंने बहुत समय पहले था सीखा, कभी सुअर से मत करो लड़ाई, इससे आप गंदे हो जाएंगे लेकिन सुअर इसे करेंगे पसंद’