मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे नवाब मलिक, लगाई ये गुहार: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने खटखटाया अदालत का दरवाजा, मलिक ने मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका, याचिका में गिरफ्तारी को बताया है गैर-कानूनी, साथ ही जल्द से जल्द रिहाई की रखी है मांग, प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता को 23 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार, याचिका में कहा गया है- ‘वे पहले नहीं है, जिसे बनाया गया है निशाना, यह देशभर में चिंतित करने वाला है ट्रेंड, जहां सत्ता में बैठी पार्टी की तरफ से केंद्रीय एजेंसियों का किया जा रहा है दुरुपयोग’, मलिक ने मामले में तत्काल रिहाई की लगाई गुहार, पांच बार के विधायक मलिक को ईडी ने 23 फरवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया था गिरफ्तार, ईडी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ 3 फरवरी को दर्ज NIA की FIR के आधार पर की है ये कार्रवाई, मलिक के खिलाफ रिमांड में ईडी ने आरोप लगाए थे कि मलिक ने डी-गैंग के सदस्य- हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर कुर्ला में मुनिरा प्लंबर की पैतृक संपत्ति हड़पने की रची आपराधिक साजिश, इस संपत्ति की मौजूदा कीमत है 300 करोड़

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे नवाब मलिक
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे नवाब मलिक

Leave a Reply