सरकार की नीतियों के खिलाफ आज और कल भारत बंद, जानिए किस-किसने किया हड़ताल का समर्थन: केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में 28-29 मार्च यानी दो दिन तक देशव्यापी बंद का आह्वान, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने किया आज और कल दो दिन के भारत बंद का आव्हान, इसके साथ ही अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने की भारत बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए फेसबुक पर लिखा- बैंकिंग सेक्टर भी इस हड़ताल में होगा शामिल, मोदी सरकार की उन नीतियों के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया जा रहा है, जिनसे कर्मचारी, किसान और आम जनता हो रही है प्रभावित, इनकी प्रमुख मांगों में श्रम संहिता को समाप्त करना, किसी भी प्रकार के निजीकरण को रोकना, राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को समाप्त करना, मनरेगा के तहत मजदूरी के लिए आवंटन बढ़ाना और ठेका श्रमिकों को नियमित करना है शामिल, इसके साथ ही रोडवेज, परिवहन कर्मियों और बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल होने का किया है फैसला
RELATED ARTICLES