राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का स्थापना दिवस आज: आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने दी बधाई, कहा- पार्टी परिवार के सभी सदस्यों को बधाई, शुभकामनाएं व अभिनंदन, आज ही के दिन वर्ष 2018 में आप सभी की मौजूदगी में राजधानी जयपुर की धरा पर RLP की हुई थी स्थापना, और जनता के समर्थन व आशीर्वाद के परिणाम स्वरूप ही RLP राजस्थान में स्थापित ऐसी पहली पार्टी बनी, जिसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल बनने का मिला गौरव, आज इस अवसर पर आप सभी से आह्वान करता हूं कि, हमें मिलकर सभी वर्गों को साथ लेकर राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष को और अधिक मजबुती प्रदान करनी है, एक बार पुनः आप सभी को बधाई

Fb Img 1603939204129
Fb Img 1603939204129

Leave a Reply