जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों के 250 वार्डों के लिए शुरू हुआ मतदान

नवनिर्मित 6 में से 3 नगर निगमों के 250 वार्डों के लिए मतदान हुआ शुरू, 16.54 लाख से अधिक मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, जयपुर हैरिटेज में सबसे अधिक 430 उम्मीदवार मैदान में

Nagar Nigam Election Start Today
Nagar Nigam Election Start Today

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में शहर की सरकार के चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं. आज जयपुर, जोधपुर और कोटा के नए नगर निगमों में पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है. जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर के 250 वार्डों के 2,761 मतदान केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं. जयपुर हैरीटेज में 100, कोटा उत्तर में 70 और जोधपुर उत्तर में 80 वार्ड हैं. वोटिंग का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है. अंतिम घंटे में कोरोना संक्रमित हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने मतदान का इस्तेमाल कर पाएंगे. 6 नगर निगमों में नाम वापसी के बाद कुल 2238 उम्मीदवार अब चुनाव मैदान में रह गए हैं.

प्रथम चरण में 3 नगर निगमों के 250 वार्डों के 1503 मतदान केंद्रों पर 16 लाख 54 हजार 547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के 3 लाख 88 हजार 847 मतदाताओं में से 1 लाख 99 हजार 505 पुरुष, 1 लाख 89 हजार 339 महिला व 3 अन्य और कोटा उत्तर के 70 वार्डों के 3 लाख 32 हजार 792 मतदाताओं में से 1 लाख 70 हजार 959 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 831 महिला व 2 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

जयपुर हैरिटेज में 430 प्रत्याशी अपने किस्मत आजमा रहे है. इनमें 200 प्रत्याशी कांग्रेस व भाजपा के है. इसके अलावा 230 प्रत्याशी निर्दलीय व बसपा, आरएलपी समेत अन्य पार्टियों के उम्मीदवार है. निर्वाचन विभाग के अनुसार जयपुर हैरिटेज नगर निगम में 9 लाख 32 हजार 807 मतदाता है. इनमें 4 लाख 91 हजार 581 पुरुष और 4 लाख 41 लाख 211 महिला और 15 अन्य श्रेणी के मतदाता है.

यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में पेपरलैस सिस्टम होगा लागू, ई-पेन्शन व ई-लेखा प्रणाली का सीएम गहलोत ने किया उद्घाटन

नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आम चुनाव 2020 में मतदान दिवसों को संबंधित नगर निगम क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. निगम क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों (आकस्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा. नगर निगम चुनावों को देखते हुए चुनावी इलाकों में शराब की दुकानों के खुलने पर पुर्णतय रोक लगाई गई है.

शेष बचे तीन नगर निगमों यानि जयपुर ग्रेटर, कोटा दक्षिण और जोधपुर दक्षिण में चुनाव एक नवंबर को होगा. दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर के 150, कोटा दक्षिण और जोधपुर दक्षिण के 80-80 वार्डों में चुनाव संपन्न होंगे. जयपुर , जोधपुर और कोटा तीनों नगर निगम में कुल 310 वार्ड आते जिसमें 3,211 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. सभी 6 नगर निगम क्षेत्रों में कुल 35,97,873 मतदाता इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी. 10 नवंबर को मेयर और 11 नवंबर को उप महापौर का चुनाव किया जाएगा.

Leave a Reply