दूर हुई नाराजगी, पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू का केबिनेट मंत्री बनना तय: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बुधवार को हुई मुलाकात, पंजाब कैबिनेट में फेरबदल की संभावना के साथ आगामी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री ने सिद्धू को लंच के लिए किया आमंत्रित, सिद्धू और कैप्टन के बीच एक घण्टे से ज्यादा लम्बी चली इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार हुआ गर्म, कैप्टन द्वारा आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में सिद्धू को जगह देना माना जा रहा है तय, हाल ही में सीएम अमरिंदर सिंह एक बयान में कहा था- ‘सिद्धू उनके छोटे भाई हैं और आज भी उनका विभाग खाली है,’ अब सवाल यह कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू जिस विभाग को एक साल पहले अस्वीकार करके कैबिनेट से हो गए थे बाहर, उसी विभाग को फिर से स्वीकारेंगे या फिर नहीं?

Navjot Singh Amrendier Pti Sixteen Nine
Navjot Singh Amrendier Pti Sixteen Nine
Google search engine