एन रामचंद्र राव की जीवनी | N Ramchander Rao Biography in Hindi

n ramchander rao biography in hindi
n ramchander rao biography in hindi

N Ramchander Rao Latest News – तेलंगाना भाजपा का अध्यक्ष अब रामचंद्र राव है. 1 जुलाई 2025 को उन्हें पार्टी का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया. उन्होने जी. किशन रेड्डी का स्थान लिया है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि रामचंद्र राव के विरोध में भाजपा के पूर्व लोकप्रिय नेता टी राजा सिंह ने त्यागपत्र दे दिया था. पार्टी ने टी राजा के त्यागपत्र के बाद भी अपने निर्णय पर अडिग रही. कारण है पार्टी दूर की सोच रही है. भाजपा के लिए राज्य में जनाधार बढ़ाना सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य है. रामचंद्र राव एक अनुभवी और राष्ट्रवादी सोच के नेता रहे है. पेशे से वरिष्ठ वकील रहे रामचंद्र राव से पार्टी को बहुत आशा है. रामचंद्र राव अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद अपने द्वारा दिए गए संदेश में कहा भी है कि उनका लक्ष्य अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाना है. अब देखना यह है कि पार्टी को दिए इस आश्वासन को वे कितना पूरा कर पाते है. इस लेख में हम आपको तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एन रामचंद्र राव की जीवनी (N Ramchander Rao Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

एन रामचंद्र राव की जीवनी (N Ramchander Rao Biography in Hindi)

पूरा नाम एन रामचंद्र राव
उम्र 66  साल
जन्म तारीख 27 अप्रैल 1959
जन्म स्थान आंध्र प्रदेश के हैदराबाद
शिक्षा एल.एल.बी.
कॉलेज उस्मानिया विश्वविद्यालय
वर्तमान पद तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम एनवी आर एल एन राव
माता का नाम
पत्नी का नाम एनवी आर एल एन राव
बेटें का नाम एक बेटा (अवनीश)
बेटी का नाम एक बेटी (अमुक्ता)
स्थाई पता
वर्तमान पता
फोन नंबर
ईमेल

एन रामचंद्र राव का जन्म और परिवार (N Ramchander Rao Birth & Family)

रामचंद्र राव का जन्म 27 अप्रैल 1959 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था.

रामचंद्र राव के पिता का नाम एनवी आर एल एन राव था. उनके पिता उस्मानिया विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के डीन थे.

रामचंद्र राव का विवाह सावित्री से हुआ था. उनके दो संतान है. एक बेटा और एक बेटी. उनकी बेटी अमुक्ता ऑस्ट्रेलिया में आईटी क्षेत्र में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं जबकि उनके बेटे अवनीश तेलंगाना उच्च न्यायालय में वकील हैं.

रामचंद्र राव की पत्नी सावित्री का 2017 में लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई. रामचंद्र राव हिन्दू है.

एन रामचंद्र राव की शिक्षा (N Ramchander Rao Education)

रामचंद्र राव ने 1977 में पिकेट सिकंदराबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय से हाई स्कूल की पढ़ाई की. बाद में उन्होंने वर्ष 1980 में रेलवे डिग्री कॉलेज सिकंदराबाद से बी.ए. किया. फिर वर्ष 1982 में उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर (एम.ए.) किया. वर्ष 1985 में उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. की.

एन रामचंद्र राव का राजनीतिक करियर (N Ramchander Rao Political Career)

रामचंद्र राव की राजनीतिक यात्रा लगभग चार दशक पहले आरम्भ हुई है. रामचंद्र राव भाजपा के उन नेताओ में आते है, जिनकी राजनीतिक यात्रा आरएसएस और छात्र जीवन से आरम्भ हुई है. कॉलेज में पढाई के दौरान ही रामचंद्र राव संघ और उसी की छात्र इकाई जो अखिल भारतीय विद्यार्थी के नाम से जाना जाता है, से जुड़ गए थे. रेलवे डिग्री कॉलेज में कला स्नातक की पढ़ाई के दौरान, वे लगातार तीन वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अध्यक्ष चुने गए थे. दो बार, वे उस्मानिया लॉ कॉलेज छात्र संघ के सचिव (ABVP) भी चुने गए थे.

उन्ही दिनों देशभर में आपातकाल को लेकर जनता में भयंकर असंतोष का माहौल था. देश में यह आपातकाल इंदिरा गांधी ने लगा रखा था. तानाशाह इंदिरा ने उन दिनों लोगो का जीवन जीना दूभर कर दिया था. देश में हर ओर हाहाकार मचा हुआ था, क्या नेता, क्या आम जनता, क्या विद्यार्थी सब के सब इंदिरा सरकार की क्रूरता के विरुद्ध सड़क पर उतर गए थे पर केंद्र में बैठी इंदिरा गांधी सरकार और उनके बेटे संजय गांधी अपने विरुद्ध बोलने वालो को बिना किसी मुकदमे के जेल में डाल रहे थे. उन्हें जेल में भयानक यातनाएं भी दी जा रही थी. पुरुषो को जहाँ तहाँ से पकड़ पकड़ कर नसबंदी कराई जा रही थी. इंदिरा के ऐसे ही क्रूर कृत्य के कारण देशव्यापी विद्रोह भड़क गया था क्योकि इंदिरा ने आजादी के बाद भारतवासियों पर अंग्रेजो से भी ज्यादा क्रूरता करनी शुरू कर दी थी. उसी क्रूरता के विरुद्ध स्वभाव से देशभक्त रामचंद्र राव भी विद्यार्थी जीवन में ही राजनीति में कूद पड़े. कहते है उन्हें उस आंदोलन के कारण कोई एक दो बार नहीं पुरे चौदह बार जेल की यात्रा करनी पड़ी थी.

छात्र राजनीति के बाद रामचंद्र राव भाजपा में शामिल हो गए. राव पहले भाजपा नेता रहे है जिन्हे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रथम राज्य सचिव नियुक्त होने का सम्मान प्राप्त है. बाद में वे आंध्र प्रदेश भाजपा इकाई के कानूनी प्रकोष्ठ संयोजक बनाये गए. वर्ष 2008 में राव भारतीय जनता पार्टी के अविभाजित आंध्र प्रदेश के राज्य प्रवक्ता नियुक्त किये गए. राव वर्ष 2011 में आंध्र प्रदेश राज्य महासचिव बनाये गए. इस पद पर वे 2013 तक रहे. वर्ष 2015 में तेलंगाना और हैदराबाद के लिए एमएलसी बनाये गए. वर्ष 2017 में उन्हें भाजपा हैदराबाद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसी के बाद उन्हें 1 जुलाई, 2025 को तेलंगाना भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया है.

वर्तमान में, पेशे से वरिष्ठ वकील रामचंद्र राव तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष है.

रामचंद्र राव का एक वकील के तौर पर करियर

रामचंद्र राव तेलंगाना के जाने-माने वकील के तौर पर विख्यात है. उन्होंने वकालत की पढाई के बाद अस्सी के दशक में प्रैक्टिस शुरू की थी. पहले जिला अदालत में और फिर तत्कालीन आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करके अपने वकालत जीवन की शुरुआत की थी. धीरे धीरे उन्होंने राज्य में ख्याति प्राप्त वकील का दर्जा हासिल कर लिया. इसी के बाद 2012 में उन्हें राज्य में वरिष्ठ अधिवक्ता की उपाधि दी गई. आज के समय में वे न केवल राज्य के उच्च न्यायालय में बल्कि अब वे देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में अपने केस की पैरवी करते है. वे पार्टी के लिए और पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओ के लिए भी आवश्यक कानूनी सहायता उपलब्ध कराते है.

इस लेख में हमने आपको तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एन रामचंद्र राव की जीवनी (N Ramchander Rao Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine