नगर निगम चुनाव 2020: बीजेपी के लिस्ट जारी करने के बाद कई विधायकों व पूर्व विधायकों की खुलकर सामने आई नाराजगी, गुलाब चंद कटारिया के पास पहुंचे शहर भाजपा विधायक व पूर्व विधायक, कटारिया को सुनाया अपना दुखड़ा, कहा- ‘हमारी की गई है उपेक्षा, महत्वपूर्ण पक्ष किए नज़रअंदाज़,’ वहीं टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय पर जमाया जमावड़ा, जमकर हुई नारेबाजी भी, उधर नाराज बीजेपी नेता जुटे एक जगह पर, अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत, कैलाश वर्मा, कालीचरण सराफ जुटे एक जगह पर, अपने स्तर पर बना रहे अंदरूनी रणनीति
RELATED ARTICLES