कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने पर मचा बवाल, बीजेपी पूरे प्रदेश में करेगी मौन व्रत

मौन व्रत का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक चलेगा, पार्टी के नेता, जनप्रतिनिधि, मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौन व्रत के इस कार्यक्रम में भाग लेंगे

19 10 2020 Kamal Nath And Imarati Devi And Shivraj 20906905 2365490
19 10 2020 Kamal Nath And Imarati Devi And Shivraj 20906905 2365490

Politalks.News/MP. मध्‍य प्रदेश उपचुनाव में अभी ‘भूखे नंगे घर का’ और ‘ चुन्‍नू-मुन्‍नू’ का बवाल थमा नहीं था कि इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा प्रत्‍याशी इमरती देवी को ‘आइटम‘ कह डाला. पूर्व सीएम कमलनाथ की इस टिप्पणी पर बीजेपी पूरी ताकत के साथ हमलावर हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने कमलनाथ के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब कमलनाथ के इस बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश भर में मौन व्रत करेगी. भोपाल में सीएम शिवराज और ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मौन व्रत करेंगे. जबकि प्रदेश भर में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौन व्रत रखेंगे. यह मौन व्रत 2 घंटे के लिए रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत सभी नेता करेंगे मौन व्रत

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार की महिला मंत्री इमरती देवी के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में आज मौन व्रत करेगी. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल में पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा पर और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ग्वालियर के फूलबाग में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौन व्रत करेंगे. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी के प्रति विरोध जताने और इस संबंध में जनजागरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में एक साथ मौन व्रत करने का निर्णय लिया है.

क्या कहा कमलनाथ ने, जिस पर मचा बवाल

दरअसल, मध्य प्रदेश के डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’.

यह भी पढ़ें: अमित शाह का बड़ा बयान: सीटें कम आए या ज्यादा, नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री

बीजेपी कर रही है घटिया राजनीति

कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत कर चुकी है. बीजेपी चुनाव आयोग से मांग कर रही है कि इस टिप्पणी के बाद कमलनाथ के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगाया जाए. कांग्रेस नेताओं की तरफ से भी अब कमलनाथ के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ ने इमरती देवी का नाम नहीं लिया है. भाजपा उपचुनाव में घटिया राजनीति कर रही है.

शिवराज सिंह ने कमलनाथ को दी ये नसीहत

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,’ कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गांव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं. कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी.

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘खुद को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ बताने वाले ऐसी ‘अमर्यादित भाषा’ का प्रयोग कर रहे हैं? नवरात्रि के पावन पर्व पर देश नारी की उपासना कर रहा है, ऐसे में आपके बयान से आपकी ओछी मानसिकता झलकती है. बेहतर होगा कि आप अपने शब्द वापिस लें और इमरती देवी सहित प्रदेश की हर बेटी से माफी मांगें.

Leave a Reply