आखिर नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त हुए मुकेश सहनी, सीएम की अनुशंसा पर राज्यपाल ने दिए आदेश: वीआईपी के मुखिया और बिहार सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी की सियासी कुंडली में लगे कई दोष, पहले एनडीए से हुए बाहर फिर पार्टी विधायकों ने छोड़ा साथ और अब मंत्रीपद से हुए बर्खास्त, रविवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुकेश सहनी को मंत्रीपद से हटाने की सिफारिश, सीएम नीतीश की सिफारिश पर राज्यपाल फागू चौहान ने पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी को उनके पद से हटाने की अनुशंसा को दी स्वीकृति, और इस तरह मुकेश सहनी की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल से कर दी गई छुट्टी, अपने विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद मुकेश सहनी पड़ गए थे अकेले, जिसके बाद बीजेपी के द्वारा सहनी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की उठाई जा रही थी मांग, कल ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने मुकेश सहनी पर आरोप लगाकर की थी इस्तीफे की मांग