‘MSP रहेगी जारी, मंडी नहीं होगी खत्म’, किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्रियों का ट्वीट, रविशंकर प्रसाद ने कहा- नए कृषि कानून APMC मंडियों को समाप्त नहीं करते, जो भी किसानों को सबसे अच्छा दाम देगा वो फसल खरीद पायेगा चाहे वो मंडी में हो या मंडी के बाहर, वहीं प्रकाश जावडेकर ने कृषि कानून पर गलतफहमी न रखने की दी सलाह, कहा— MSP भी जीवित है और मंडी भी, सरकारी खरीद भी हो रही है
RELATED ARTICLES