राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा में प्राइवेट लॉकर्स के बाहर दिया धरना किया खत्म, सांसद मीणा ने कहा- किसी भी लॉकर को पुलिस की स्वीकृति के बिना नहीं खोला जाएगा, लॉकर्स को भी सील कर दिया गया है, पुलिसकर्मी बैठ गए हैं, आज नहीं तो कल ईडी और इनकम टैक्स को भी दूंगा लेटर, कालाधन और सोना डीओआईटी के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह का, इन लॉकर्स को पुलिस की मौजूदगी में खोलने के दिए है निर्देश