सांसद किरोड़ी मीणा पहुंचे बांदीकुई, RSS के वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी के पिता के निधन पर जताया शोक: बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का बांदीकुई दौरा, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी के पिता के निधन पर जताया शोक, सांसद मीणा ने शिवलहरी के आवास पर जाकर दिवंगत रामजीलाल शर्मा के चित्र पर की पुष्पांजलि, डॉ किरोड़ी मीणा ने शिवलहरी और माता कमला देवी से की मुलाकात और बंधाया ढांढस, इस दौरान संघ के कई प्रचारक और बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक दलों के कई नेता और कार्यकर्ता भी रहे मौजूद, शिवलहरी के पिता रामजीलाल शर्मा का 90 वर्ष की आयु में हुआ निधन, बीते गुरुवार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ली रामजीलाल शर्मा ने अंतिम सांस, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कर चुके हैं संवेदना प्रकट, बीते शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई विधायकों और सांसदों ने भी बांदीकुई पहुंच कर दिवंगत आत्मा को प्रेषित की थी श्रद्धांजलि

img 20220214 wa0204
img 20220214 wa0204
Google search engine