प्रदेश के लाखों बेरोजगारों की आवाज बने सांसद डॉ किरोडी मीणा ने चेताया सरकार को- धैर्य की परीक्षा मत लो: प्रदेश के बेरोजगारों और खासकर राजधानी में चल रहे बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को लेकर बोले सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा- ‘राजस्थान में लाखों नौकरियों के वादे के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार नई भर्तियां करना तो दूर, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय निकली भर्तियों को भी नहीं कर पा रही समय पर पूरा, ज्यादातर भर्तियां या तो कोर्ट में अटकी हैं या सिस्टम में लटकी हैं, सरकार के इस नकारा रवैये से आक्रोशित हैं बेरोजगार युवा,’ राज्यसभा सांसद डॉ मीणा ने पूछा- ‘क्या RAS, AEN, REET 2016 और अन्य भर्तियों के अटकने और भटकने से प्रताड़ित युवा यह मान लें, कि इन्हें ‘पंचवर्षीय’ आधार पर किया जाएगा पूरा? इंतज़ार की भी एक सीमा होती है, उम्र निकल रही है, अरमान टूट रहे हैं, बेरोजगारों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी,’ बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर कल मुख्य सचिव से भी मिले थे डॉ किरोडी लाल मीणा

Img 20210220 Wa0245
Img 20210220 Wa0245
Google search engine

Leave a Reply