भाजपा की सचिवालय घेराव सभा में गहलोत सरकार पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, सांसद किरोडी लाल मीणा ने अपने संबोधन में गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार ने जांच के बाद डीपी जारोली को दे दी क्लीन चिट, प्रदेश में सोलह प्रतियोगी परीक्षाऐं हुईं और सभी के हो गए पेपरलीक, इसके अलावा आईटी सेक्टर में पांच हजार करोड़ का पाया जाता है घोटाला, जिसकी एसीबी में जांच के लिए सरकार से स्वीकृति मांगे जाने पर कर दिया जाता है मना, जलजीवन मिशन, पेपरलीक, बजरी घोटाला और सीएम गहलोत के बेटे का माॅरीशिस और लंदन के रास्ते ब्लैकमनी को व्हाईट करना जैसे घोटाले सीएम गहलोत को कुर्सी से उतारने का करेंगे काम