राजस्थान के पूर्व घुमंतू बोर्ड अध्यक्ष गोपाल केसावत की गिरफ्तारी के बाद बोले सांसद किरोड़ी लाल मीणा, EO भर्ती परीक्षा पास कराने के एवज में 18.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए घुमंतू व अर्धघुमंतू कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत की गिरफ्तारी से मेरा यह आरोप साबित हो गया है कि राज्य की सबसे बड़ी परीक्षाओ में ऊपर से नीचे तक हुई है धांधली, RPSC द्वारा ली गई RAS परीक्षा में भी हुआ है यही हाल, RAS परीक्षा की प्रारंभ से ही सरकार की ओर से आपाधापी दिख रही है साफ, चहेतों का चयन करने के लिए धांधली की शुरुआत RAS की प्री परीक्षा से ही हो गई, इसमें सही प्रश्नों को भी आरपीएससी ने गलत दर्शाया और मेहनत करने वाले बच्चों को सुप्रीम कोर्ट तक चैलेंज किया और उन्हें बाहर करवाया, मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को निजी लोगों से जंचवाया, अपने लोगों को मनमाने तरीके से पास करवाया, अब इंटरव्यू में धांधली करते हुए गोपाल केसावत पकड़ में आ ही गया है, मेरी मुख्यमंत्री गहलोत से मांग है कि वो RAS, EO, SI परीक्षा की सीबीआई से जांच करवाने की करें अनुशंसा, जिससे पूर्व एवं वर्तमान RPSC अध्यक्षों व सदस्यों, कर्मचारियों की संलिप्तता हो सके उजागर