राजस्थान में पूर्व घुमंतू बोर्ड अध्यक्ष गोपाल केसावत को घूस लेने के मामले में ACB द्वारा ट्रेप किए जाने पर बोले उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, पूनियां ने ट्वीट कर कहा- वाह मुख्यमंत्री जी, अब तो स्वीकार कर लीजिए कि युवाओं के करियर और भविष्य की हत्या की है आपकी सरकार ने ही, आपकी सरकार में पूर्व घुमंतू बोर्ड के चेयरमैन रहे गोपाल केसावत लाखों रुपये की रिश्वत लेकर बनाते है RAS अफसर, यह तो असलियत सामने आ गई इसलिए लग गया पता, बाकी आपकी सरकार के पाप की गहराई कितनी है, यह जानता है प्रदेश का हर युवा