नागौर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का कटा बिजली कनेक्शन, बिजली विभाग की टीम ने काटा नागौर आवास का बिजली कनेक्शन, बकाया बिजली बिल के चलते कनेक्शन काटने सांसद बेनीवाल के नागौर आवास पर पहुँची बिजली विभाग की टीम और काटा कनेक्शन, पिछले कई महीनों से सांसद हनुमान बेनीवाल ने नहीं भरा है बिजली का बिल, इसे लेकर विभाग ने लिया एक्शन, कई बार बिजली विभाग ने भेजा था नोटिस, , 2014 से लगातार आ रही थी विद्युत बिल जमा नहीं कराने की शिकायतें, 11 लाख 61 हजार 545 रुपए का विद्युत बिल था बकाया, सांसद हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई प्रेससुख बेनीवाल के नाम से है बिजली का कनेक्शन


