सांसद हनुमान बेनीवाल जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती: 26 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से नागौर में होम क्वॉरेंटाइन में ट्रीटमेंट ले रहे थे हनुमान बेनीवाल, लेकिन फीवर के लगातार बने रहने के चलते आज शाम RUHS में हुए भर्ती, अस्पताल के सातवें फ्लोर पर कॉटेज में किया गया सांसद बेनीवाल को भर्ती, सांसद के भाई विधायक नारायण बेनीवाल भी अस्पताल में हैं मौजूद, बेनीवल समर्थकों में चिंता की लहर
RELATED ARTICLES