Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है. सत्ता के इस सियासी घमासान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खेमे के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने पायलट खेमे के बागी विधायकों को लेकर एक बड़ा बयान दिया. सीएम गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में विधानसभा सत्र की तारीख का एलान होते ही विधायकों के पास फ़ोन आने लग गए और हॉर्स ट्रेडिंग की रेट अब अनलिमिटेड हो गई है. जो लोग गुड़गांव बैठे हैं, उनमें से पता नहीं किन-किन लोगों ने पहली किस्त ली है. कइयों ने पहली किस्त अभी नहीं ली है. मैं ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा कि उन्हें वापस आना चाहिए.
बता दें, गुरुवार सुबह होटल फेयरमॉन्ट में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को 14 अगस्त तक होटल में ही ठहरने के निर्देश दिए हैं. सत्र शुरू होने तक केवल मंत्री ही होटल के बाहर कामकाज निपटाने के लिए सचिवालय जा सकेंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने होटल के बाहर मीडियाकर्मियों से बात की.
यह भी पढ़ें: बड़े भईया ने ’14 अगस्त’ पर रखा है कार्यक्रम, क्या नाराज छोटे भईया अब भी नहीं आएंगे घर?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब से 14 अगस्त को विधानसभा सत्र की तारीख आई है, विधायकों के पास फोन आने लगे हैं. अब हॉर्स ट्रेडिंग का रेट बढ़ गया है. पहले 10, 15, 25 करोड़ की कीमत थी, अब अनलिमिटेड हो गई है. इस मामले में बीजेपी एक्सपोज हो गई है. हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बीजेपी के नेता छिपकर दिल्ली जाते हैं. अगर उनके दिल्ली जाने के पीछ नीयत सही है तो छिप-छिप कर दिल्ली क्यों जा रहे हैं. इस बार हम बीजेपी को एक्सपोज करके रहेंगे.
सीएम अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि विधानसभा सत्र में फ्लोर टेस्ट होगा. कोरोना पर भी चर्चा होगी. विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति कामकाज तय करेगी. वहीं बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीजेपी फासिस्ट है. बीजेपी गेम खेल रही है, सरकारें गिराने पर लगे हुए हैं. जनता सब देख रही जो बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी. देश में कोरोना फैल रहा है, स्थिति को प्रदेश में हम पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इनको कोई परवाह नहीं है. मजबूरी में हमारे एमएलए यहां बैठे हैं. सब कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ें, बस मिलकर लड़ेंगे तभी कोरोना से जीतेंगे.
यह भी पढ़ें: यह प्रजातंत्र है साहेब, यहां कोई राजा नहीं होता, संविधान से बढ़कर कोई नहीं
मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के एक मंत्री मिस्टर शेखावत का विधायकों की खरीद फरोख्त से सम्बंधित एक ऑडियो टेप सामने आ गया. इसके अलावा संजीवनी केस में एक फ़्रॉड के मामले में भी SOG उनके खिलाफ जांच कर रही है, लेकिन इन सब के बावजूद उनसे अभी तक इस्तीफा नहीं मांगा गया है. यह सरकार की हालत है.
बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मायावती जो बयानबाजी कर रही हैं, वह भाजपा के इशारे पर कर रही हैं. भाजपा सीबीआई, ईडी के नाम पर डरा रही है सबको, मायावती भी उनसे डर रही हैं. मजबूरी में वह ऐसा बयान दे रही हैं.
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है. मीडिया डरा है, उन्होंने जोड़ा कि राजस्थान देश की राजनीति का टर्निंग पॉइंट बन सकता है, अगर मीडिया साथ दे तो.