सांसद बेनीवाल ने मालगांव डबल मर्डर प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के अधिकारियों को दिए निर्देश: प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, नागौर जिले में मालगांव ग्राम में जाट समाज की एक महिला व बच्चे की अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर कर दी हत्या, इस पुरे प्रकरण को नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने बताया ह्रदय विदारक, सांसद ने इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक एम एल लाठर से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल विशेष टीम का गठन करके अपराधियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘नागौर शहर के पास दिन-दहाड़े इस तरह की घटना का हो जाना दर्शा रहा है जिले में पुलिस के इकबाल का खत्म होना, अपराधियों में कानून का नहीं रहा कोई खौफ, इसलिए बढ़ रही है ऐसी घटनाएं, ऐसी घटनाओं से आम जन में है भय व्याप्त, वहीं जनता के भीतर है बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर भारी रोष, इस तरह की गंभीर घटनाओं में रेंज आईजी को भी मौके पर जाकर मामले में मॉनिटरिंग करते हुए त्वरित कार्यवाही करने की है जरूरत’