बीजेपी सांसद ने सरपंचों के भ्रष्टाचार को नहीं माना भ्रष्टाचार, 15 लाख तक की छूट देने की कही बात: रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो हुआ वायरल, रीवा में ब्रह्मकुमार आश्रम में मीडिया कार्याशाला में सांसद महोदय ने दिया विवादित बयान, मिश्रा ने सरपंचों को 15 लाख के भ्रष्टाचार को नहीं माना भ्रष्टाचार, मिश्रा का तर्क- ‘सरपंचों को चुनाव लड़ने के लिए चाहिए होते हैं सात लाख, इसके बाद अगले चुनाव के लिए उन्हें चाहिए सात लाख, इस बीच अगले चुनाव तक बढ़ेगी महंगाई तो उसके लिए औऱ चाहिए होंगे एक लाख, इस तरह 15 लाख रुपए तक के भ्रष्टाचार पर सरपंचों को नहीं कहा जाना चाहिए कुछ भी’, अपने इस वक्तव्य के बाद बीजेपी सांसद मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल, हालांकि सांसद मिश्रा ने यह भी किया स्वीकार कि वे ये सब मजाक के रूप में कह रहे हैं, लेकिन बीजेपी सांसद के इस बयान से सियासी गलियारों में आई गर्माहट