कोरोना के नाम पर भाजपा सरकार कर रही है चुनाव टालने की कोशिश- रावत के निशाने पर केंद्र सरकार: आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर छाया कोरोना का साया, देश भर में बढ़ते कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने बढ़ाई देशवासियों की चिंता, ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, रावत ने भाजपा पर लगाया कोरोना के बहाने चुनाव टालने का आरोप, कहा- ‘कोरोना के नाम पर चुनावों को टालने की हो रही है कोशिशें, यदि हुआ ऐसा तो सरकार का मांगा जाएगा इस्तीफा, भाजपा को नजर आ रही है अपनी हार, इसी से बचने के लिए वो किसी न किसी तरह चुनाव को टालने का कर रही है प्रयास, इसी कारण कोरोना के नाम पर बनाए जा रहे हैं तरह तरह के बहाने, लेकिन किसी भी कीमत पर नहीं टालने दिया जाएगा चुनावों को, हर हाल में तय समय पर ही होंगे चुनाव, यदि सरकार से हालात पर नहीं हो रहा काबू तो वो दे दें इस्तीफा’