मंत्री भाया और विधायक सिंघवी के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों ने शवयात्रा निकाल फूंका पुतला: बारां में बहुमत के बावजूद नहीं बना बीजेपी का जिला प्रमुख, एक सदस्य की क्रॉस वोटिंग की कारण खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन बनीं बारां की जिला प्रमुख, क्रॉस वोटिंग के कारण हुई हार के बाद से ही है बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश, क्रॉस वोटिंग के लिए विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के आपसी मिलीभगत की चर्चा है जोरों पर, सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का दोनों के खिलाफ फूटा गुस्सा, कोटड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मा धाकड़ के नेतृत्व में कोटड़ी और खेजड़ा गांव के ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री भाया व छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के पुतलों की निकाली शव यात्रा, और फिर श्मशान घाट ले जाकर जलाया गया दोनों के पुतलों को, इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों नेताओं के खिलाफ की जमकर नारेबाजी भी, ग्रामीणों ने कहा- दोनों पार्टी के नेता मिलीभगत कर करा रहे हैं क्रॉस वोटिंग जो नहीं है सही, हम इसका करते हैं विरोध और आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों को भुगतने पड़ेंगे इसके परिणाम

whatsapp image 2021 12 27 at 34755 pm 1640610895
whatsapp image 2021 12 27 at 34755 pm 1640610895
Google search engine