ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन मांझी, मुख्यमंत्री के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव आज पहुँचे ओडिशा, इस दौरान विधायक दल की बैठक में मोहन माझी के नाम पर लगी मुहर, माझी के साथ होंगे दो उपमुख्यमंत्री, प्रभाती प्रविदा और केवी सिंह होंगे ओडिशा के उपमुख्यमंत्री, मोहन माझी ने क्योंझर सीट पर बीजेडी के उम्मीदवार के खिलाफ 11,577 वोटों के अंतर से जीत की है दर्ज, मोहन माझी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत में 1997 से 2000 तक रहे सरपंच, वह पहली बार 2000 में क्योंझर से विधानसभा चुने गए विधायक, माझी चार बार के हैं विधायक और लगातार क्योंझर सीट से कर रहे हैं प्रतिनिधित्व, माझी की पहचान है बीजेपी के एक आदिवासी नेता के रूप में, बता दें ओडिशा में बीजेपी ने 147 सीटों में से 78 सीटों पर अपने दम पर जीत की है हासिल