मोदी के मंत्री का पकिस्तान प्रेम! वायु सेना दिवस के मौके पर लगाई पाक विमान की तस्वीर, हुए ट्रोल: आज पूरा देश मना रहा है भारतीय वायु सेना दिवस, इसका मुख्य उद्देश्य भारत की वायु सेना को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को है याद करना, लेकिन इस ख़ास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री का पाकिस्तान प्रेम मिला देखने को, वायु सेना दिवस के मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने लगाई F-16 लड़ाकू विमान की तस्वीर, देश वासियों को बधाई देने के लिए बनाये गए पोस्टर में दिखाई दी इस विमान की तस्वीर, हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान को दी थी F-16 लड़ाकू विमान खेप, इस फोटो को अपने ट्वीटर पेज पर साझा करने के बाद से केंद्रीय मंत्री आए ट्रोलर्स के निशाने पर, एक यूज़र ने लिखा- ‘हम कब से लेने लग गए F-16 को उपयोग में,’ वहीं कुछ देर बाद ट्वीटर पर हो रही खिंचाई को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने वो ट्वीट कर दिया डिलीट और नई फोटो के साथ सेना को दी शुभकामनाएं

मोदी के मंत्री का पकिस्तान प्रेम!
मोदी के मंत्री का पकिस्तान प्रेम!

Leave a Reply