ठाकरे के निशाने पर मोदी सरकार, PM मोदी के सामने कोरोना टीके की कमी का मुद्दा उठाएंगे उद्धव: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना वायरस के विरुद्ध टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर जताई चिंता, ठाकरे का बयान- ‘अगले सप्ताह प्रधानमंत्री के साथ संवाद के दौरान उठाऊंगा यह मुद्दा, टीकों की अनुपलब्धता का मुद्दा रखूंगा पीएम के सामने, लोग बूस्टर डोज की कर रहे हैं बात, पहले हम ये तो सुनिश्चित कर लें कि सभी को लग जाए दोनों खुराक’, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन नवंबर को उन 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस से करेंगे बात, जिन जिलों में कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की रफ्तार है सुस्त, इस वीसी के दौरान ठाकरे उठाएंगे वैक्सीन की कमी का मुद्दा

ठाकरे के निशाने पर मोदी सरकार(FILE PHOTO)
ठाकरे के निशाने पर मोदी सरकार(FILE PHOTO)

Leave a Reply